Shameful News : ससुर ने हैवानियत की सभी हदें की पार, बहू से किया दुष्कर्म

पति को ससुर की करतूत बताई तो पति ने कहा तू इसी लायक है

1120
Fraud : 6.70

Damoh : यहाँ एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक ससुर और पति ने हैवानियत की हद पार कर दी। ससुर अपनी बहू के साथ पिछले दो साल से दुष्कर्म कर रहा था। जब बहू ने पति को ससुर की करतूत बताई तो पति ने पिता का साथ देते हुए कहा तू इसी लायक है।

दो साल तक पति और ससुर का जुल्म सहने के बाद अब इस पीड़ित महिला ने दोनों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत दर्ज करने के बाद महिला थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया। पति फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हालांकि, पुलिस टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस के सामने पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती और हैवान पति और ससुर की करतूत बयान की। महिला ने बताया कि उसका निकाह दो साल पहले 11 जनवरी 2020 को दमोह के युवक के साथ हुआ था। पति मस्जिद के लिए चंदा उगाने का काम करता है। ससुर एक बाइक मैकेनिक की दुकान चलाता है।

महिला ने बताया कि शादी के दो महीने तक तो सब ठीक चला, लेकिन इसी बीच मेरे सिर पर एक फोड़ा हो गया। जिस पर ससुर दवा लगाने लगा। लेकिन, वह दवा लगाने के बहाने मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा। कभी सीने पर हाथ फेरता तो कभी गंदी-गंदी बातें करने लगता।

जब मैं खाना बनाती तो वह किचन में आ जाता और जबरन मुझे पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगता। इस दौरान उसने धमकी देकर कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया। मैं किसी तरह बदनामी की वजह से सब सहती रही।

पति ने शिकायत नहीं सुनी

किसी तरह ससुर की करतूत जब एक दिन अपने पति को बताई तो वह उल्टा मुझे गलत समझने लगा। कहने लगा कि तेरा तो कई के साथ अफेयर चल रहा है। फिर मेरे पापा तेरे पास आते हैं तो क्या दिक्कत है। अगर तू नहीं मानेगी तो मैं तुझे पापा के पास सुलाऊंगा। जब यह बात मैंने सास को बताई तो वह कहने लगी की मेरा पति कभी ऐसा नहीं कर सकता और घर से बाहर निकालने की धमकी देने लगी। पति और सास के पक्ष लेने के बाद ससुर की हिम्मत बढ़ गई और आए दिन दुष्कर्म करने लगा। मैं रोती-बिलखती रहती, लेकिन कोई मेरी बात नहीं सुनता। फिर मैंने अपने घर वालों (मायके वालों) को बताया और पुलिस को शिकायत की।