Shanti Gaya Memorial Award शांति- गया स्मृति कविता सम्मान से आशीष दशोत्तर सम्मानित!

275

Shanti Gaya Memorial Award शांति- गया स्मृति कविता सम्मान से आशीष दशोत्तर सम्मानित!

 

Bhopal/Ratlam : कविता के प्रतिष्ठित शांति-गया स्मृति कविता सम्मान-2025 से युवा साहित्यकार आशीष दशोत्तर को सम्मानित किया गया। प्रख्यात अभिनेता राजीव वर्मा, सुपरिचित कथाकार उर्मिला शिरीष, सम्मान समिति के सचिव व्यंग्यकार अरुण अर्णव खरे और समिति अध्यक्ष कांति शुक्ला उर्मि ने भोपाल में यह सम्मान प्रदान किया। दशोत्तर को यह सम्मान उनके कविता संग्रह ‘ तुम भी’ के लिए प्रदान किया गया हैं। दशोत्तर को सम्मान-पत्र एवं सम्मान-निधि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

IMG 20251002 WA0141

समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात अभिनेता राजीव वर्मा ने कहा कि रचनाकार अपनी रचना प्रक्रिया जब यह तय करके करता हैं कि वह किसके लिए लिख रहा हैं तो उसकी रचना असर डालती हैं। कला की सभी विधाएं समाज सापेक्ष होती हैं। समाज से हटकर कलाएं ज़िंदा नहीं रहतीं। कथाकार उर्मिला शिरीष ने कहा कि पुरस्कृत कृति रचनाकार की संभावनाओं का एक आकाश उपलब्ध कराती है। इस अवसर पर समिति द्वारा कला, साहित्य एवं खेल संवर्धन के लिए भी सम्मान प्रदान किए गए। समारोह में देश के प्रमुख साहित्यकार, रंगकर्मी, संगीत प्रेमी उपस्थित थे!