Share Market: आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार हुआ गुलजार

559
Share Market : बाज़ार में बहार, निफ़्टी हुआ 16000 के पार!

Share Market: आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार हुआ गुलजार

कॉर्पोरेट एंड बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 446.07 अंक उछलकर 54206.85 अंक पर खुला था। निफ्टी की शुरुआत 139.70 अंकों की बढ़त के साथ 16188.90 अंक पर हुई थी।आईटी शेयरों में लिवाली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 760.37 अंक (1.41 फीसदी) बढ़कर 54,521.15 पर बंद हुआ। दूसरी और एनएसई निफ्टी 229.30 अंक यानी 1.43 फीसदी चढ़कर 16,278.50 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,55,37,922.15 करोड़ रुपये हो गया। आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,649.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स बढ़त के साथ 53,760.78 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी हरे निशान पर 16,049.20 अंक पर बंद हुआ था।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आया। इसमें 3.17 फीसदी की तेजी आई। मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक दो फीसदी से ज्यादा उछले। बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, मीडिया और रियल्टी भी हरे निशान पर थे।

Crude में नरमी
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 101 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है,जबकि अमेरिकी क्रूड 97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.919 फीसदी पर है।