Share Market : HDFC Bank का HDFC में मर्जर से झूमा बाज़ार, सभी सेक्टरों में तेज़ी

694

Share Market : HDFC Bank का HDFC में मर्जर से झूमा बाज़ार, सभी सेक्टरों में तेज़ी

कार्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को HDFC मर्जर की खबर से शेयर बाजार में भारी उत्साह रहा और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ।

18 जनवरी के बाद निफ्टी 18,000 के पार बंद है। आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।

BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी, दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स जहां 1335.05 अंक (2.25 फीसदी) बढ़कर 60,611.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 382.95 अंक (2.17 फीसदी) उछलकर 18,053.40 के स्तर पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त

सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 75.55 पर बंद हुआ। इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में, स्थानीय इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 75.77 के स्तर पर खुली और 75.42 की इंट्रा-डे हाई और 75.79 की कम देखी गई।

वित्त वर्ष 22 के आखिरी कारोबारी सत्र गुरुवार को रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 75.74 पर बंद हुआ था।

HDFC मर्जर की खबर के बाद आज 4 अप्रैल के कारोबार में इंट्रा-डे में HDFC में 13 साल की बड़ी तेजी देखने को मिली। बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक 11 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।

इस बीच मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1335.05 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 60,611.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 382.95 अंक यानी 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 18053.40 के स्तर पर बंद हुआ।

होम लोन पोर्टफ़ोलियो होगा मज़बूत

HDFC Bank में HDFC का विलय होने जा रहा है। इस मर्जर के बाद HDFC Bank में HDFC की 41% हिस्सेदारी होगी। इससे HDFC Bank का होमलोन पोर्टफोलियो मजबूत होगा और ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी।

सोमवार सुबह विलय के ऐलान के बाद HDFC Bank के शेयर 14.4% और HDFC के शेयरों में 19.6% तेजी आई है।इस विलय के बाद HDFC के शेयरहोल्डर्स को 2 रुपए फेस वैल्यू वाले HDFC के हर 25 शेयर पर HDFC Bank के 1 रुपए फेस वैल्यू वाले 42 शेयर मिलेंगे।

HDFC Bank ने रविवार को मार्च तिमाही के अपने आंकड़े जारी किए थे। ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि आज बैंक के शेयरों में जो तेजी आई है उस पर मार्च तिमाही के जबरदस्त लोन ग्रोथ का भी असर है।

दिलचस्प है कि इस डील के बाद HDFC Bank के शेयर होल्डिंग पैटर्न में कोई प्रमोटर नहीं रह जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि HDFC अभी तक HDFC Bank की प्रमोटर कंपनी है।

अब HDFC का विलय HDFC Bank में होने के बाद बैंक की पूरी शेयरहोल्डिंग्स डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DII), फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) और रिटेल इनवेस्टर्स के पास होगी।

HDFC की शेयरहोल्डिंग में पहले से ही कोई प्रमोटर कंपनी नहीं थी। इसमें FII और DII की मेजर स्टेक होल्डिंग रही है।

वोडाफ़ोन ने आइडिया में हिस्सेदार बढ़ाई

ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कर्ज में डूबी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 47.61 फीसदी की है।

वोडाफोन ने अपनी सहायक कंपनी ‘प्राइम मेटल्स’ के जरिये यह हिस्सेदारी बढ़ाई। कंपनी के पास पहले वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) 44.39 फीसदी हिस्सेदारी थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ”प्राइम मेटल्स लिमिटेड (पीएमएल) के पास वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी का 7.61 प्रतिशत हिस्सा या 2,18,55,26,081 इक्विटी शेयर थे।

पीएमएल ने एक तरजीही निर्गम के तहत कंपनी के 570,958,646 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।