Share Market : बाज़ार में बहार, निफ़्टी हुआ 16000 के पार!

918
Share Market : बाज़ार में बहार, निफ़्टी हुआ 16000 के पार!

कारपोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट
शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 632.13 अंक यानी 1.17 फीसदी बढ़कर 54,884.66 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 182.30 अंक (1.13 फीसदी) की तेजी के साथ 16,352.45 के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 54,252.53 के स्तर पर बंद हुआ था। कल निफ्टी भी 144.35 अंक यानी 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 16,170.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल, शंघाई, टोक्यो और हांगकांग लाभ में कारोबार कर रहे थे। आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,53,10,781.95 करोड़ रुपए हो गया।

इन शेयरों में आई बढ़त
सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, इंफोसेस, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएलटेक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, आईटीसी, टाइटन, सन फार्मा और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, रिलायंस, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई।

निफ्टी मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी आईटी और मीडिया में आई। ये क्रमश: 2.54 फीसदी और 2.49 फीसदी बढ़े। इनके अलावा बढ़त वाले सेक्टर्स में बैंक, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा, ऑटो और रियल्टी शामिल हैं।