Share Market : मुनाफ़ा वसूली से सेंसेक्स और निफ़्टी में मामूली गिरावट!

512

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

घरेलू शेयर बाजार कुछ दिनों से बार-बार रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं। आज बुधवार को भी सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला, लेकिन बाजार वहां से नीचे जाने की बजाए फिर से रिकवरी दिखाने लगा। सेंसेक्स आज इंट्रा-डे में 500 अंकों से ज्यादा के सुधार के बाद तेज़ी में ट्रेड करने लगा था।लेकिन ऊपरी स्तरों से थोड़ी मुनाफावसूली नजर आई। बाद में बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

निफ्टी आज खुलने के बाद 15,700 के स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन, इंट्रा-डे में ये इंडेक्स रिकवरी के बाद 15,850 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, वहां ये टिक नहीं पाया और नीचे फिसल गया। कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 150.48 अंक गिरकर 53026.97 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51.10 अंकों की गिरावट के साथ 15,799.10 पर क्लोज हुआ।

कमजोर रुपया और महंगा क्रूड बढ़ाएगा परेशानी

रुपया आज फिर नए रिकॉर्ड लो पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 78.97 पर पहुंच गया। कल 28 जून को यह डॉलर के मुकाबले 78.77 पर बंद हुआ था। आज के कारोबार में बैंक, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली देखी।वहीं, मिडकैप और स्मॉल कैप लाल निशान में रहे।

बाजार गिरने के बाद निचले स्तरों से रिकवरी की कोशिश कर रहा है। लेकिन, महंगा क्रूड ऑयल, गिरता रुपया और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार की तेजी में सबसे बड़ी बाधा नजर आ रहे हैं। आज क्रूज फिर 118 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया।महंगा क्रूड भारतीय मार्केट के लिए बड़ा निगेटिव फैक्टर है।