Share Market : ब्याज दर में बढ़ोतरी के भय से सेंसेक्स और निफ़्टी गिरे!

कार्पोरेट और बाज़ार विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

712
Share Market

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को बढ़ाने की घोषणा की है। इससे शेयर बाज़ार में लगातार चौथे दिन गिरावट रही। RBI ने वित्त वर्ष 2023 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान पहले के स्तर पर बरकरार रखा है। रेपो रेट बढ़ने से लोन की EMI बढ़ सकती है। इसके बाद आज शेयर बाजार घाटे में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 214.85 अंक यानी 0.39 फीसदी गिरकर 54,892.49 पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 75.40 अंक (0.46 फीसदी) नीचे 16,340.95 पर बंद हुआ।

दिनभर की उथल-पुथल के बाद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, सन फार्मा, एल एंड टी, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर गिरावट पर बंद हुए। वहीं टाटा स्टील, डॉक्टर रेड्डी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टाइटन, बजाज फिनसर्व, मारुति, विप्रो, एम एंड एम, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी में तेजी रही।

महंगाई का अर्थव्यवस्था पर असर
RBI चीफ शक्तिकांता दास ने कहा कि महंगाई टॉलरेंस लेवल से बहुत ज्यादा बढ़ गई है। उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं में रिकवरी की प्रक्रिया भी इसके चलते प्रभावित हो रही है। लेकिन, भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है।हमने असाधारण अकोमोडेशन को धीरे-धीरे वापस लेना शुरू कर दिया है। देश की अर्थव्यवस्था पर जियो पॉलिटिकल टेंशन के प्रभाव को कम करने के लिए आरबीआई एक्टिव और निर्णायक बना रहेगा।