Share Market : बेहतर कंपनी परिणामों के इंतज़ार में सेंसेक्स और निफ़्टी बढ़े

972
Stock Market

कॉर्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

कंपनियों के तिमाही नतीजों के इंतजार में सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई सूचकांक 465.14 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 58,853.07 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 127.60 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 17,525.10 पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि इस हफ्ते स्टॉक मार्केट का रुख कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल संकेतों से तय होगा।

इसके अलावा विदेशी निवेशकों का रुख भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी रही है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत हुए हैं।आटो इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत हुआ। आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है।मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही। एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं।

फिलहाल सेंसेक्स में 465 अंकों की बढ़त है और यह 58,853.07 के लेवल पर बंद हुआ,जबकि निफ्टी 128 अंक बढ़कर 17525 के लेवल पर बंद हुआ है। आज हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रुख है।सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में तो 13 लाल निशान में बंद हुए हैं।आज के टॉप गेनर्स में M&M, BAJAJFINSV, HDFCBANK और AXISBANK हैं। टॉप लूजर्स में SBIN और ULTRACEMCO शामिल हैं।