Share Market : बैंकिंग स्टॉक के सहारे से सेंसेक्स और निफ़्टी में बढ़त

748

कार्पोरेट विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

निचले स्तर से ख़रीदारी निकलने के साथ बाज़ार में दो दिन की गिरावट के बाद साप्ताहिक F&O एक्सपायरी का दिन होने से आज घरेलू बाज़ार में कमजोर कारोबारी शुरुआत रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही फिसल गए थे।

लेकिन, फिर रिलायंस और बजाज फिनसर्व जैसे स्टॉक्स के दम पर मार्केट को सपोर्ट मिला। आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों ने भी बाजार को सहारा दिया। सेंसेक्स पर आज 20 और निफ्टी पर 29 शेयर तेज़ी में रहे।

इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 436.94 अंकों की बढ़त के साथ 55,818.11 और निफ्टी 105.25 अंकों की तेजी के साथ 16,628.00 पर बंद हुआ है।

रिलायंस और बजाज फिनसर्व 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।

IT शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा

सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में आज मिला-जुला रूझान रहा।निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे अधिक 1.82 फीसदी की तेजी निफ्टी IT में रही।

निफ्टी बैंक में मामूली 0.02 फीसदी की गिरावट रही। आज बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज के निफ्टी इंडेक्स ही गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

10 पैसे टूटकर रूपया आज 77.60 पर बंद हुआ।