Shifting of IPS Officers: खंडवा, छतरपुर, सिंगरोली के SP सहित MP में 35 से ज्यादा बदले जाएंगे अफसर

1416
IPS Reshuffle

Shifting of IPS Officers: खंडवा, छतरपुर, सिंगरोली के SP सहित MP में 35 से ज्यादा बदले जाएंगे अफसर

भोपाल: मध्य प्रदेश में IPS अफसरों की भी तबादला सूची जल्द आने वाली है। हाल ही में IPS अफसरों को पदोन्नति मिली है। पदोन्नति के किसी भी अफसर को नई पोस्टिंग नहीं दी गई है। अब जल्द ही इनमें से अधिकांश अफसरों को नई जगह पर पदस्थ किया जाएगा, जिसमें छतरपुर, खंडवा, सिंगरोली एसपी सहित इंदौर के तीन डीसीपी भी बदले जाएंगे। वहीं DIG से IG पदोन्नत हुए कुछ अफसर अब भी डीआईजी रेंज में पदस्थ हैं, उनका भी तबादला होगा।

एसपी छतरपुर अमित सांघी एसपी से डीआईजी हो चुके हैं, इसी तरह खंडवा एसपी बीरेंद्र सिंह और सिंगरोली एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी भी एसपी से डीआईजी हो चुके हैं, लेकिन तीनों ही अफसर अभी जिले में ही पदस्थ हैं। इन तीनों का तबादला अब डीआईजी पोस्ट पर जल्द होगा। इसी तरह इंदौर के डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल, निमिष अग्रवाल और राजेश कुमार सिंह डीआईजी बन चुके हैं, इन तीनों अफसरों का भी तबादला होगा।

इसी तरह चंद्रशेखर सोलंकी, अनिल कुशवाह, राजेश हिंगणकर, मनीष कपूरिया और अनुराग शर्मा डीआईजी से आईजी के पद पर पदोन्नत हो गए हैं, लेकिन अभी ये सभी डीआईजी रेंज में काम काज संभाल रहे हैं। इन सभी का जल्द ही डीआईजी रेंज से तबादला कर उन्हें आईजी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।