रेलवे स्टेशन की पार्किंग के ठेके को लेकर युवक से ठगे सवा 4 लाख

460

रेलवे स्टेशन की पार्किंग के ठेके को लेकर युवक से ठगे सवा 4 लाख

भोपाल: शहर के भोपाल स्टेशन की पार्किंग के ठेके में पार्टनरशिप देने के नाम पर एक युवक से सवा चार लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। करीब 6 साल पुराने इस मामले में जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में फरियादी से दस्तावेज तलब किए गए हैं।

गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार राहुल कुमार चतुवेर्दी मंडीदीप में रहते हैं तथा उसी इलाके के एक प्लांट में काम करते हैं। वे प्रसून पुरोहित नाम के व्यक्ति से पूर्व से परिचित थे। प्रसून पार्किंग के ठेके लेता है। वर्ष 2017 में प्रसून ने राहुल से कहा था कि मैं भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक की ओर की पार्किंग का ठेका ले रहा हूं। तुम इसमें पार्टनर बना जाओ तो तु हें भी इसका फायदा होगा।

राहुल ने उसकी बात पर भरोसा किया तथा करीब सवा चार लाख रुपए पार्किंग की साझेदारी करने के लिए दे दिए। कुछ दिनों बाद ही राहुल को पता चला कि प्रसून ने उसके बजाए किसी और को पार्टनर बनाकर उसके साथ साझेदारी कर ली।

इसके बाद राहुल ने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन प्रसून ने टालमटोली करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह और भी अलग-अलग तरह के झांसे देता रहा। परेशान होकर राहुल ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने जांच के बाद प्रसून के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।