Shipping Company Cheated : 94 लाख की चपत लगाई, शिकायत की तो फर्जी चालान भेजा
Indore : द्वारकापुरी पुलिस ने 94 लाख की ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपी शिपिंग कंपनी ने अमेरिका की एक ई-कॉमर्स कंपनी को भेजे गए माल की अफरा तफरी कर दी।
जब कंपनी में माल नहीं पहुंचा तो शिपिंग कंपनी से शिकायत की गई। इस पर आरोपी ने फर्जी डिलीवरी चालान पकड़ा दिया।
कृष्णा मुरारी पिता रामनरेश ईश्वर मुरारी की शिकायत पर प्रवीण वशिष्ठ (जयपुर) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी होम फर्निशिंग कंपनी है। वे ई-कॉमर्स कंपनी के साथ मिलकर काम करते हैं।
करीब 9 माह पहले कंपनी के अमेरिका स्थित गोडाउन पर माल भेजा था। कंपनी में को एक कंटेनर भेजा गया। जब वह कंपनी के गोदाम तक नहीं पहुंचा तो उनके पास कंपनी की और से सूचना आई।
इस पर आरोपी से संपर्क किया गया।
उससे डिलीवरी का सबूत मांगा तो उन्हें एक फर्जी डिलीवरी चालान भेज दिया गया। इसके बाद भेजे दो अन्य कंटेनर भी शिपिंग कंपनी ने अपने पास रख लिए।
Read More… फिल्म समीक्षा : सम्राट पृथ्वीराज केसरिया झंडा लिए जुबां केसरी वाले ‘सम्राट पृथ्वीराज’
जब उन्होंने कंपनी में इसकी तहकीकात की, तो पता चला कि कोई कंटेनर वहां पर नहीं मिला।
जब इस बारे में कंपनी के डायरेक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि आपका कंटेनर कुछ समय देरी से पहुंचा है, अब उन्हें मिल गया है।
पहले कंटेनर को भेजे 9 माह हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने माल नहीं भेजा है।
इस तरह आरोपी ने 94 लाख 92 हजार की ठगी की। उन्होंने कंपनी के बैंक खाते सील करने की भी अपील पुलिस अधिकारियों से की है।