NVDA में शिशिर कुशवाहा बने मुख्य अभियंता (ऊर्जा)

704
6th pay scale

NVDA में शिशिर कुशवाहा बने मुख्य अभियंता (ऊर्जा)

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर शिशिर कुशवाहा अधीक्षण यंत्री की सेवाएं लेते हुए उन्हें नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (NVDA) मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया है।

श्री कुशवाहा को मुख्य अभियंता ऊर्जा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए मुख्य अभियंता ऊर्जा के कार्यों के साथ-साथ सदस्य ऊर्जा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।

IMG 20240315 WA0170