इंदौर से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट
Indore : आने वाले समय में लोगों को इंदौर में शिवाजी महाराज का किला देखने को मिलेगा। एमवाय अस्पताल के पास शिवाजी वाटिका चौराहा पर यह किला तेजी से आकार ले रहा है। नगर निगम शिवाजी प्रतिमा के आसपास इस किले की आकृति बना रहा है। इस काम पर दो करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। आकृति बनाने के लिए राजस्थान से खासतौर पर काले पत्थर बुलाए गए है। कारीगरों द्वारा मौके पर ही पत्थरों को तराशा जा रहा है।
नगर निगम द्वारा शिवाजी वाटिका चौराहा का करोडों रुपये खर्च कर विकास किया जा रहा है। विकास कार्य प्रोजेक्ट के तहत चौराहा को चौड़ा करने के साथ ही लेफ्ट टर्न भी बनाया गया। इसी के साथ ही शिवाजी वाटिका को भी नया रूप दिया जा रहा। चौराहा का विकास और चौड़ा करने के लिए शिवाजी प्रतिमा को पीछे की तरफ शिफ्ट किया गया है। प्रतिमा को शिफ्ट करने के बाद चारों तरफ किले नुमा आकृति बनाई जा रही है।
डिजाइन इस प्रकार की तैयार की गई है कि शिवाजी महाराज किले से बाहर आते नजर आएंगे। नगर नगर किले की आकृति बनाने पर दो करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। किला बनाने का ठेका एक निजी कंपनी को दिया है। कंपनी के सुपरवाइजर बलराम के अनुसार करीब 10 कारीगर मौके पर ही पत्थरों को तराशने का काम कर रहे है। यह काम काफी बारीक और मेहनत का है। काम पूरा होने के बाद किला काले पत्थरों से अलग ही चमकेगा। बलराम के मुताबिक तीन चार माह में काम पूरा हो जाएगा। जो काले पत्थर लगाए जा रहे है, उसे राजस्थान से खासतौर पर बुलाया गया।
नगर निगम के सुपरिडेंट इंजीनियर महेश शर्मा के अनुसार नगर निगम ने शिवाजी वाटिका चौराहा के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट पर काम अंतिम चरण में पहुंच गया। किला तैयार होने के बाद आकर्षक लाइटिंग लगाई जाएगी। लाईटिंग लगने के बाद किला अलग ही दमकेगा। इंजीनियर शर्मा के मुताबिक किले लोग काफी पसंद करेंगे।