शिवराज कैबिनेट की बैठक: कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

1001
|CM Shivraj

भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में अभी मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हो रही है। बैठक में
एक दर्जन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।
यह प्रस्ताव है:
जिलों में रेत के ठेके नहीं उठे वहां रेत आपूर्ति की अस्थायी व्यवस्था।
ऐसे जिलों की खदानें तीन महीने के लिए होंगी नीलाम।
आयुष विभाग की देवारण्य योजना का क्रियान्वयन।
ग्रामीण परिवहन नीति के पायलट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन।
ग्रामीण इलाकों में बसें चलाने पर टैक्स में दी जाएगी छूट।
सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना और सामाकोटा बैराज को प्रशासकीय स्वीकृति।
4 निजी विश्वविद्यालय की स्थापना को मिल सकती है मंजूरी।
प्रेस्टीज विवि इंदौर, टाइम्स विवि भोपाल, डॉ प्रीति ग्लोबल विवि शिवपुरी, एलएनसीटी विद्यापीठ विवि इंदौर की स्थापना का प्रस्ताव।
अगले वित्तीय वर्ष के लिए भांग, भांग घोटा की फुटकर दुकानों का निष्पादन और ड्यूटी दरों का निर्धारण।
सीएम सिटीजन केयर 181 में नागरिक सेवाओं के प्रतिलिपि शुल्क में संशोधन।
प्रदेश में होने वाले राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम आयोजन एवं प्रबंधन योजना।
बंद पड़े सहकारी सोयाबीन प्रसंस्करण संयंत्र बनापुर, होशंगाबाद की प्लांट और मशीनों को स्क्रेप में बेचने का प्रस्ताव।