Shivraj Like Singham : गृहमंत्री ने CM शिवराज को सिंघम का अवतार बताया!

862

Shivraj Like Singham : गृहमंत्री ने CM शिवराज को सिंघम का अवतार बताया!

Bhopal : प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में शिवराज सिंह का अवतार सिंघम जैसा। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश में कोई भी संगठित गिरोह नहीं है। गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं न कहीं कोई न कोई गिरोह रहा है।

हजरत का, हनी का, रामबाबू का, जगजीवन का, टोपिया का, ददुआ का तो मालवा में सिमी का नेटवर्क था। बालाघाट में नक्सलाइट का नेटवर्क था। फिर लगभग ‘सिंघम’ जैसा अवतार मुख्यमंत्री का सामने आया। आपको यह जानकर अचंभा होगा कि आज की तारीख में मध्यप्रदेश में एक भी संगठित गिरोह नहीं है।

इससे पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में फिल्म ‘पठान’ को हुए प्रदर्शन के मामले में कहा था कि इंदौर हो या भोपाल, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार है और कानून का राज है। आग लगाने वाली मानसिकता को इस तरह से तहस-नहस कर देंगे कि कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा। मध्य प्रदेश के अंदर नजीर बन जाएगी। जो इस तरह की बात कर रहे हैं उनपर कानूनी कार्रवाई की गई है।