Shivraj Singh Danced in Son’s Haldi Ceremony : बेटे की हल्दी की रस्म में पत्नी के साथ जमकर झूमे शिवराज सिंह!

1434

Shivraj Singh Danced in Son’s Haldi Ceremony : बेटे की हल्दी की रस्म में पत्नी के साथ जमकर झूमे शिवराज सिंह!

देखिए, बेटे की हल्दी रस्म में शिवराज सिंह और साधना सिंह के डांस की तस्वीरें!

Bhopal : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने छोटे बेटे कुणाल की शादी की हल्दी की रस्म में पत्नी साधना सिंह के साथ जमकर झूमे और डांस किया। डांस के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में शिवराज सिंह का नया खुशनुमा अंदाज दिखाई देगा।

WhatsApp Image 2025 02 13 at 18.33.41

केंद्रीय मंत्री अपनी पत्नी के लिए गाना गाते हुए भी नजर आ रहे हैं। गाने के बोल थे, ‘जनम-जनम का साथ है हमारा-तुम्हारा।’ छोटे बेटे की शादी 14 फरवरी को होगी। शादी के बंधन से पहले कई रस्में हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आई।

WhatsApp Image 2025 02 13 at 18.33.40 1

पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के अपने एक्स’ अकाउंट से छोटे बेटे की हल्दी रस्म की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा ‘विवाह में हल्दी की रस्म का विशेष महत्व है। परिवार की सभी सौभाग्यवती मातृशक्ति एवं वरिष्ठ परिजनों ने बेटे कुणाल के आरोग्य, ऐश्वर्य और मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए विधिपूर्वक हल्दी लेपन की रस्म संपन्न की। हल्दी लेपन के उपरांत बुआ ने शुभ रक्षा सूत्र (कंगन डोरा) बांधकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम मधुर संगीत, हर्षोल्लास और परिजनों की स्नेहमयी उपस्थिति में हुआ।’

 

 

 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की शादी वैलेंटाइन डे के दिन भोपाल में होगी। जाने-माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल की सगाई हुई थी। कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं। कहा जा रहा है कि यह लव मैरिज है। शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय 5-6 मार्च को उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे।