

Honey Trap Case : हरदा के युवक को धार की महिला ने हनी ट्रैप में फंसाकर बंधक बनाया, पुलिस ने मुक्त कराया!
पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : शहर में हनी ट्रैप का मामला सामने आया, जिसमें एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए हरदा के युवक कपिल जाट को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे धार बुलाकर बंधक बना लिया। इसके बाद उसके परिजनों से 15 लाख की डिमांड की। पुलिस ने शिकायत मिलने पर युवक को मुक्त कराया और 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
धार के इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर बातचीत से हरदा के एक युवक को पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर युवक को धार बुलाया। इसके बाद इंद्रपुरी के एक मकान में दो महिलाओं और तीन युवकों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया। बंधक युवक को छोड़ने की एवज में 10 से 15 लाख की डिमांड की। बंधक युवक के परिजन ने धार पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की।
इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इंद्रपुरी कॉलोनी के उस मकान में दबिश देकर हरदा के बंधक युवक को मुक्त कराया। पुलिस ने दो महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किए पांचों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया और अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।
इस संबंध में टीआई समीर पाटीदार बताया कि कल फरियादी अखिलेश चौधरी हमारे पास आए थे। उन्होंने बताया कि उनका रिश्तेदार हरदा निवासी कपिल जाट दो महीने से धार की एक महिला से संपर्क में था। इंस्टाग्राम के माध्यम से बुलाए जाने पर वो 11 फरवरी को धार आया था। कल 12 फरवरी को सूचना आई कि वो परेशानी में है। कपिल जाट की पत्नी की तरफ से सूचनाएं आ रही थी, कि उन्हें कहीं बंधक बना लिया और झूठे केस में फंसाने के लिए 10 से 15 लाख रूपए मांग की जा रही है।
इस सूचना के बाद कपिल की जाल माल की सुरक्षा के लिए टीम तत्काल गठित कर उसे मौके पर भेजा। कई लोगों को वहां से राउंडअप किया और पीड़ित को भी हमने बचा लिया। उनसे पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ कि फरियादी अखिलेश चौधरी की बातों में सत्यता थी। अनुसंधान कर हमने हनी ट्रैप के मामले में तीन पुरुष और दो महिलाओं को अरेस्ट किया है। एक और महिला नामजद की गई है। इसमें अन्य आरोपी भी बन सकते है। प्रकरण पंजीबद्ध करके उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी जा रही है।