Shivraj Son’s Wedding Reception : दिल्ली में 18 मार्च को शिवराज के दोनों बेटों का सम्मिलित रिसेप्शन, PM मोदी सहित देश की दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

461
Shivraj Son's Wedding Reception

Shivraj Son’s Wedding Reception : दिल्ली में 18 मार्च को शिवराज के दोनों बेटों का सम्मिलित रिसेप्शन, PM मोदी सहित देश की दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

Shivraj Singh Chouhan Son’s Wedding Reception: दिल्ली में 18 मार्च को केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों बेटों का सम्मिलित रिसेप्शन करने जा रहे हैं। इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM नरेंद्र मोदी सहित देश के दिग्गज नेता सहित कई क्षेत्रों की हस्तियां शामिल होगी।

दरअसल यह तीसरी बार रिसेप्शन का आयोजन किया जा रहा है। फर्क केवल ये कि इस बार दोनों बेटों का अलग-अलग नहीं बल्कि एक साथ रिसेप्शन होने जा रहा है।

Also Read: Shivraj’s Son’s Marriage : जब शिवराज ने पत्नी साधना सिंह को लेकर गाना गया ‘तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुझे बनाया’ 

बता दें कि पहले शिवराज ने अपने छोटे बेटे कुणाल सिंह की शादी की रस्में भोपाल के होटल ताज में निभाईं। फिर भोपाल के ही नीलबड़ इलाके के वाना ग्रीन होटल में शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया। जिसमें उपराष्ट्रपति सहित देश-प्रदेश की तमाम शख्सियतेंऔर राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। इसके बाद बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह का विवाह जोधपुर में संपन्न हुआ, जिनके रिसेप्शन का आयोजन राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में ही किया गया। इस समारोह में VVIP समेत करीब 10 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे।

Also Read: शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय के विवाह की रस्में जारी, देखिए शिवराज की X पोस्ट

अब तीसरी बार शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल का एक सम्मिलित रिसेप्शन दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस रिसेप्शन में सबसे खास मेहमान होंगे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और PM नरेंद्र मोदी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां भी इस रिसेप्शन में शामिल होगी।

Also Read: Video: जब कार्तिकेय ने जन्मदिन पर यह भेंट देकर पिता शिवराज को भावुक कर दिया 

दिल्ली में 18 मार्च को आयोजित होने जा रहे इस रिसेप्शन में वर और वधु पक्ष के साथ ही कई VVIP को आमंत्रित किया गया है।