Bhind MP: ठसक में मंत्री समर्थक ने ASI के पैर पर चढ़ाई गाड़ी, TI के समझाने पर भी तुनक में आंखें तरेरता हुआ निकल गया

1868
BHIND MP

Bhind से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

Bhind MP: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ चल रहे समर्थकों में से एक समर्थक द्वारा व्यवस्था में लगे ASI के पैर पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। व्यवस्था में लगे ASI ने केवल मंत्री समर्थक की गाड़ी को आगे जाने से रोकना चाहा, लेकिन समर्थक गाड़ी रोकने की बजाय ASI ब्रह्मानंद के पैर पर चढ़ाकर आगे निकल गया। पुलिस द्वारा नाराजगी जाहिर करने पर मंत्री समर्थक उल्टा पुलिस से बहस करने लगा। हालांकि मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही तो नहीं की गई, बल्कि इस बहस का वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

BHIND MP NEWS

Also Read:Bishthan Tribal Death: SP को हटाने के निर्णय का Social Media पर तीखा विरोध

दरअसल आज भिंड के मुड़िया खेरा गांव में लोधी क्षत्रिय राजपूत समाज के इतिहास ग्रंथ का विमोचन करने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे थे। कार्यक्रम के पश्चात भाजपा नेता कोक सिंह नरवरिया के घर मंगदपुरा जाने के दौरान गांव में सकरी गली होने के चलते पुलिस ने समर्थकों के वाहनों को गांव के ही बाहर रोकने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान एक मंत्री समर्थक कार्यकर्ता ने पुलिस के रोकने के बावजूद भी अपने वाहन को जबरन आगे बढ़ाते हुए ASI ब्रह्मानंद के पैर पर गाड़ी चढ़ाते हुए आगे निकालकर ले गया। मौके पर खड़े देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने मंत्री समर्थक के इस कृत्य का विरोध किया तो समर्थक थाना प्रभारी रामबाबू यादव से बहस करने लगा और काफी देर तक बहस होती रही। उसके बाद बिना अपनी गलती माने और माफी मांगे अपने मंत्री समर्थक होने की तुनक में पुलिस पर ही आंखें तरेरता हुआ वहां से निकल गया। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया है। लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग मंत्री समर्थक के इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं।

Also Read :शिव को पूजकर शिवराज ने शिवराजपुर से कीJandarshan की शुरुआत…