दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर शिवराज के कड़े तेवर: कहा- दंगा फैलाने की साजिश को बर्दाश्त नहीं करूंगा

1009

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा आज किए गए ट्वीट पर कड़े तेवर अपनाए हैं और कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शिवराज ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट किया है, धार्मिक स्थल पर झंडा फहराने का, वह फोटो मध्यप्रदेश का नहीं है। दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र रचा है। प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश रची है।

शिवराज ने कहा कि मेरे प्रदेश में जो कोई दंगा फैलाने की साजिश करेगा, वह कोई भी हो, मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।

खरगोन में अब तक 95 दंगाइयों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी का क्रम जारी है। वीडियो से भी दंगाइयों को चिन्हित किया गया है ।आज भी खरगोन में दंगाइयों की संपत्ति को जमींदोज करने की कार्यवाही जारी रहेगी ।

बैठक में बताया गया कि खरगोन में 4 आईपीएस, 15 डीएसपी सहित आर ए एफ की कंपनी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।