Shocking Video : मोबाइल के चक्कर में बच्चे को फ्रिज में रखकर भूल गई मां, जानिए फिर क्या हुआ!

1078
Shocking Video

Shocking Video : मोबाइल के चक्कर में बच्चे को फ्रिज में रखकर भूल गई मां, जानिए फिर क्या हुआ!

फोन पर बात करते करते महिला सब्जियों की जगह अपने बच्चे को उठा कर फ्रिज में रख देती है. इसके बाद भी उसे अहसास नहीं होता और वो फोन पर लगातार बात करती रहती है!

एक महिला फोन पर बात करने में इतना व्यस्त हो गई कि उसे ध्यान ही नहीं रहा की गोद में बच्चा है। इसमें आगे देखेंगे कि महिला ने इसी दौरान फ्रिज खोला और अनजाने में बच्चे को फ्रिज में रख दिया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी दहलाने के लिए काफी है। अपने बच्चे को फ्रिज में रखने वाला ये वीडियो अभी तक 1.61 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

फ्रिज में रख दिया बच्चा

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि महिला घर फोन पर बात कर रही है। उसकी गोद में बच्चा भी नजर आता है। वो फोन पर बात करते हुए फ्रिज खोलती है। इसमें से कुछ निकालती है और वापस फ्रिज बंद कर दिया। मगर इसी दौरान उसने गलती से अपना बच्चा ही फ्रिज में रख दिया।हैरान होंगे कि फोन पर बात रही महिला को जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी। इसमें देखेंगे कि महिला को फोन पर बात करता देख पति बिगड़ गया और उससे बच्चे के बारे में पूछता है। इसपर महिला पूरे घर में बच्चे को खोजती है, मगर वो कहीं नजर नहीं आता है। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखाई दिया किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है।

देखिए वीडियो

 

Food Science 2: “पापड़ खार {सज्जी खार} ,एक प्राकृतिक नमक”

A Unique Marriage: काला चश्मा लगाए दुल्हन ट्रैक्टर चलाते हुए शादी के मंडप तक पहुंची