Shooting Fee Will be Charged : खजराना गणेश मंदिर में शूटिंग करने पर अब ₹11 हजार शुल्क लगेगा!

खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए!

67

Shooting Fee Will be Charged : खजराना गणेश मंदिर में शूटिंग करने पर अब ₹11 हजार शुल्क लगेगा!

Indore : खजराना गणेश मंदिर परिसर में फिल्म, टेली फिल्म या व्यावसायिक शूटिंग करने पर ₹11 हजार शुल्क देना होगा। खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंदिर प्रशासक नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एडीएम ज्योति शर्मा, मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट, जयदेव भट्ट, धर्मेंद्र भट्ट, विनीत भट्ट, मंदिर प्रबंधक के घनश्याम शुक्ला, सहायक प्रबंधक गौरी शंकर मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

IMG 20241217 WA0122

बैठक में वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर और नववर्ष 1 जनवरी को दर्शन व्यवस्था को लेकर भी कई निर्णय लिए गए। जिसके अनुसार 31 दिसंबर रात 10 बजे मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 12 बजे मंदिर में महाआरती होगी और 1 जनवरी को दर्शनार्थियों के लिए सुबह 4 बजे मंदिर खोला जाएगा। बैठक में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले तिल चतुर्थी महोत्सव को लेकर भी कई निर्णय लिए।

इस बार भी तिल चतुर्थी के प्रथम दिवस भगवान गणेश का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा एवं मंदिर में ध्वजा पूजन अभिषेक के बाद सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा। इस दौरान तीनों दिन मंदिर में आकर्षक फूल बंगला सजाया जाएगा। बैठक में अन्य कई प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई। मंदिर परिसर में बालकिशन अग्रवाल द्वारा बनवाए गए भक्त सदन प्रवचन हाल और विस्तारित भोजशाला का लोकार्पण 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हाथों करवाने की भी स्वीकृति मिल गई है।