श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा, इशान ने लगाए 7 छक्के

788

श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा, इशान ने लगाए 7 छक्के

दूसरे वनडे में टीम इंडिया का पलटवार, 1-1 से बराबर की सीरीज

रांची.भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रांची में खेला गया। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन हीरो रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 155 गेंद पर 161 रन की साझेदारी हुई। ईशान इस मैच में अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 84 गेंद पर 93 रन बनाए। जबकि अय्यर ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 111 गेंदों पर 113 रन बनाए। भारत ने इस सीरीज में अब 1-1 की बराबरी कर ली है।
साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की पारी खेली। वहीं, रीजा हेन्ड्रिक्स ने 76 बॉल में 74 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी ओवरों में एक बार फिर डेविड मिलर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 35 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारियों के दमपर टीम इंडिया को जीत मिली। अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 111 बॉल का सामना किया और 113 रन की पारी खेली। वहीं, ईशान ने मैच में 93 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के निकले। दोनों के बीच 161 रनों की साझेदारी हुई। संजू सैमसन ने भी 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
ईशान किशन की शानदार पारी, लेकिन शतक नहीं बना पाए
दूसरे वनडे में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने अपने ग्राउंड में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 84 बॉल में 93 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले। वो 7 रन से अपना पहला वनडे इंटरनेशनल शतक नहीं बना पाए। किशन ने श्रेयस अय्यर के साथ 155 बॉल में 161 रन की साझेदारी निभाई।
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन दूसरे मुकाबले में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 20 बॉल का सामना किया और 13 रन बनाए। गब्बर को वेन पर्नेल ने बोल्ड किया। पहले वनडे में भी उनका विकेट पर्नेल ने ही लिया था। उस मैच में भी शिखर बोल्ड ही हुए थे। धवन के बाद शुभमन गिल भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 26 बॉल में 28 रन बनाए। उनका विकेट कगिसो रबाडा ने लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में 278/7 (एडेन मार्कराम 79, रीजा हेंड्रिक्स 74; मोहम्मद सिराज 3/38)।
भारत: 45.5 ओवर में 3 विकेट पर 282 (श्रेयस अय्यर नाबाद 113, ईशान किशन 93; वेन पार्नेल 1/43)।