मान डैम से छोडे पानी के तेज बहाव में युवक बहा!

500

मान डैम से छोडे पानी के तेज बहाव में युवक बहा!

मान परियोजना और राजस्व विभाग ने पानी बढ़ने की स्पष्ट चेतावनी दी, पर उसे नहीं माना!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : मान नदी के बांध में पानी बढ़ गया था। शनिवार को पानी छोड़े जाने की चेतावनी भी राजस्व एवं मान परियोजना से सम्बद्ध लोगों ने दी थी। स्पष्ट कहा गया था कि पानी बढ़ने से कोई भी मान नदी के नजदीक न जाए।
कहा गया था कि जीराबाद स्थित मान डेम के भर जाने से उसके गेट खोलकर खाली किया जा रहा है। जिससे मान नदी पर बनी रपट, पुलिया आदि पर तेज बहाव से पानी बहना शुरू होगा, इसलिए कोई भी पानी का बहाव देखते हुए इसे पार न करे। इसके बावजूद भी प्रशासन की चेतावनी को अनदेखा कर मान नदी की पुलिया पार करते समय एक युवक बाइक सहित नदी के तेज बहाव में बह गया।

 

इस संबंध में युवक के परिजनों ने थाने पर प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया कि राजस्थान के झुंझुनु जिले के ग्राम रामपुरा निवासी 23 वर्षीय प्रकाश पिता ग्यारसी लाल कुमावत, जो सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत अपने जीजा अशोक कुमावत निवासी हाल मुकाम पटेल काॅलोनी मनावर के यहां छुट्टियों में आया था। वह अपनी बाइक से टोंकी जाते समय मान नदी की पुलिया पर अचानक तेज बहाव आ जाने से बाइक सहित नदी में बह गया है। जिसे आसपास व मान नदी में तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चला है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
गौरतलब है कि मान डेम में निर्धारित जल क्षमता से ज्यादा जलभराव हो जाने से मान परियोजना विभाग द्वारा शनिवार को डेम के एक गेट को खोला गया। इससे पूर्व लोगों को सूचित किया गया था कि नदी किनारे व नदी में नहीं जाए। नदी किनारे पर लगी सिंचाई मोटरों को भी हटाने के लिए किसानों को सूचित कर दिया गया था। चेतावनी को अनदेखा कर सावधानी न बरतने के कारण ही इस प्रकार का हादसा हुआ है।