

श्री आशुतोष जोशी एवं श्री सुरेन्द्र शुक्ला आदि गौड बावीसा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत,नवीन कार्यकारिणी भी घोषित !
आदि गौड बावीसा-पारोत्रा ब्राह्मण समाज (पंजीकृत) के राष्ट्रीय नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी द्वारा इंदौर,भोपाल के कुशल संगठन क्षमता के धनी श्री सुरेन्द्र शुक्ला एवं मिलनसार व्यक्तित्व के एडवोकेट श्री आशुतोष जोशी को राष्ट्रीय स्तर पर कार्यवाहक अध्यक्ष एवंम अनुशासन समिति के प्रभारी मनोनीत गया है. इसके साथ ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करनेवाले सक्रीय और उर्जावान लगभग 100 सदस्यों को शामिल किया गया हैं।
नवीन कार्यकारिणी की राष्ट्रीय सलाहकार समिति में समाज के प्रतिष्ठित पूर्व जिला एवं सत्र न्याधीश श्री सत्येंद्र जोशी सहित श्रीकृष्णराव शर्मा , श्री सुनील उपाध्याय, श्री दीपक पांडे, मानवेन्द्र त्रिवेदी, श्री विकास जोशी सहित 12 सदस्यों को मनोनीत किया गया है।
डाॅ. मुरलीधर चाँदनीवाला की दो कवितायेँ