श्री गडकरी ने एटलेन की सड़कों का किया निरीक्षण, 150 की गति से फार्च्यूनर को चलवाकर सड़क की गुणवत्ता जांची

1271
Shri Gadkari

रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे और चंबल एक्सप्रेस वे मध्य प्रदेश के ग्रोथ इंजन बनेंगे। दोनों हाइवे से मध्य प्रदेश के विकास की नई रफ्तार मिलेगी।इनसे रोजगार के बहुत सारे नए अवसर होंगे। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे दुनिया का सबसे लंबा हाईवे है। इसकी लंबाई करीब 1350 किमी है। विशेषता यह है कि दिल्ली से मुम्बई की यात्रा मात्र 12 घंटे में पूरी हो सकेगी। यह हाईवे विशेषकर मध्यप्रदेश और कुछ राज्यो में आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रो से गुजर रहा है। इससे युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। यहां के हैंडलूम,हेंडीक्राफ्ट, लोककला,किसानी,बागवानी को भी बहुत बड़ा बाजार मिलेगा।

यह बात केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को रतलाम के जावरा स्थित भूतेडा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के निर्माण कार्यों की प्रगति के अवलोकन के दौरान कहीं। इस दौरान श्री गडकरी ने एक्सप्रेस वे पर 150 की स्पीड से फार्च्यूनर चलवाकर निर्माण की गुणवत्ता भी जांची और चल रहें कार्य की प्रशंसा की।

रतलाम जिले में जावरा के पास ग्राम भुतेडा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे विकास का महामार्ग बनेगा,इससे रोजगार के अवसर बनेंगे,जिससे मध्य प्रदेश राजस्थान और गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के पिछड़े इलाकों में संपन्नता आएगी।

एक घन्टे विलम्ब से पंहुंचे थे मंत्री गडकरी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से पहुंचे थे। एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने प्रदेश में बनने वाले 245 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेस वे का डेमो देखा,श्री गडकरी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे दुनिया का सबसे लंबा हाईवे है। इसकी लंबाई करीब 1350 किमी है। विशेषता ये है कि इससे दिल्ली से मुम्बई की यात्रा मात्रा 12 घंटे में पूरी हो सकेगी। ये हाईवे विशेषकर मध्यप्रदेश और कुछ राज्यो में आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रो से गुजर रहा है। इससे युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे।पहले फेज में ये 8 लेन का है। बाद में 12 लेन का बनेगा। एक्सप्रेस वे के लिए किसानों को भूमि का डेढ़ गुना अच्छा मुआवजा दिया है। मध्य प्रदेश में 245 किमी में से 106 किमी हाइवे बन चुका है| इसका निर्माण अच्छा हुआ है।

Shri Gadkari
श्री गडकरी

 

एक्सप्रेस वे को मालवा से कनेक्टिविटी देने के लिए 143 किलोमीटर का 4 लेन मार्ग भी बनाया जाएगा

श्री गडकरी ने केंद्र की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला एक्सप्रेस वे को मालवा से कनेक्टिविटी देने के लिए 143 किलोमीटर का 4 लेन मार्ग भी बनाया जाएगा, जो इंदौर, देवास, उज्जैन, आगर और गरोठ तक जाएगा।

रतलाम को बड़ी सौगात देने का वादा किया

श्री गडकरी ने रतलाम को बड़ी सौगात देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रतलाम, दिल्ली, मुम्बई का मेंन सेन्टर है। एक्सप्रेस वे से लगी भूमि पर मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से बड़ा लोगेस्टिक हब और इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि रतलाम को इससे निश्चित बहुत आर्थिक लाभ का अवसर मिलते रहेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनने से रतलाम और झाबुआ बहुत संपन्न और समृद्ध बनेगा और यहां के गांव, गरीब, मजदूर और किसानों का कल्याण होगा और विकास को नई गति मिलेगी।

News

2023 तक पूर्ण होगा एटलेन

श्री गडकरी ने कहा कि दूसरा एक्सप्रेस वे अटल एक्सप्रेस वे है, जो मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पिछड़े इलाकों से होकर गुजरेगा। इससे इन क्षेत्रों के विकास के लिए नई गति मिलेगी।
एक्सप्रेस वे का 313 किलोमीटर का मार्ग मध्य प्रदेश में पड़ेगा। इस एक्सप्रेस में लॉजिस्टिक पार्क, औद्योगिक केंद्र, कृषि उत्पादन केंद्र, खाद्य प्रसंस्करण केंद्र, शिक्षा केंद्र और मनोरंज केंद्र भी प्रस्तावित हैं।उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे से प्रदेश के अन्य नगरों को जोड़ने के लिए फोरलेन बनाए जायेंगे| एक्सप्रेस वे पर 670 हेक्टेयर क्षेत्र में जनसुविधा केंद्र बनेगे,एक्सप्रेस वे का पूरा कार्य मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Also Read: T20 की कप्तानी विराट ने छोड़ी, वनडे और टेस्ट संभालेंगे

जावरा विधायक डॉ पाण्डे और रतलाम विधायक चेतन कश्यप ने क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिए सुझाव पत्र

विधायक चेतन्य काश्यप ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि रतलाम में 1800 हेक्टेयर में निवेश क्षेत्र को निर्मित करने के संबंध में उनकी म.प्र. सरकार से भी चर्चा हो गई है। श्री गडकरी ने आश्वस्त किया कि यदि एमपीआईडीसी यह जमीन एनएचआई को देगा तो म.प्र. सरकार के साथ पार्टनरशीप में इसका विकास किया जाएगा। जमीन म.प्र. सरकार की होगी और इन्वेस्टमेंट एनएचआई करेगा।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय सहित आस-पास जिलों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Also Read: सांसद अभिनेत्री नुसरत के बेटे के पिता का नाम का Birth Certificate से हुआ खुलासा