श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज ने डॉ मंथन सोनी का किया अभिनंदन!

830

श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज ने डॉ मंथन सोनी का किया अभिनंदन!

 

Ratlam : हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा सर्जन डॉ मंथन सोनी (अहमदाबाद) द्वारा शहर के एक निजी चिकित्सालय में हड्डी के रोगियों के लिए शिविर आयोजित किया गया। आयोजित इस शिविर में रतलाम स्वर्णकार समाज के लगभग 30 से अधिक रोगियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 23 समाजजनों ने डॉ मंथन सोनी की सेवा का लाभ उठाया।

 

बता दें कि डॉ सोनी ने शहर के स्वर्णकारों को चिकित्सा परामर्श निशुल्क किया तथा उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों को यह सुविधा भविष्य में उपलब्ध कराते रहेंगे, और वह निःशुल्क ही रहेगी। जिसके बारे में सूचना पूर्व में प्रेषित की जाएगी।

 

डॉ मंथन सोनी की इस अनुकरणीय सेवा को लेकर श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज द्वारा उनका शाल श्रीफल नमकीन देकर अभिनन्दन किया गया।

 

इस अवसर पर सर्वश्री गिरीराज सोनी, रमेश सोनी, सुरेश सोनी,राजु सोनी पार्षद,रतन सोनी, महेश सोनी, डॉ अरुण सोनी, डॉ परिचय सोनी, भरत सोनी, संदेश सोनी तथा बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहें।