स्वर्णकार समाज की शिक्षा जगत की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा, श्रीमद्भागवत गीता न्यास!

प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ होगा लांग रजिस्टर वितरण समारोह! 

498

स्वर्णकार समाज की शिक्षा जगत की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा, श्रीमद्भागवत गीता न्यास!

Ratlam : मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज, श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास (रजिस्टर्ड मप्र सरकार) द्वारा आगामी 7 जुलाई 2024 रविवार को शहर के भरावा की कुई स्थित शेषनारायण मंदिर पर प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ ही समाज के विद्यार्थियों को लांग रजिस्टर वितरण समारोह आयोजित करने जा रहा हैं। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् तथा मीसाबंदी महेन्द्र नाहर तथा विशिष्ट अतिथि सुभाष कुमावत (प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय) रहेंगे। न्याय द्वारा विगत 2 दशकों से अधिक समय से समाज की प्रतिभाओं के सम्मान में प्रतीभा सम्मान समारोह तथा लांग रजिस्टर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।

IMG 20240620 WA0022

श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास सचिव रमेश सोनी ने बताया कि समाज के वह मेधावी विद्यार्थी जो वर्ष 2023-24 की वार्षिक परीक्षा मे 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हों वह अपनी मार्कशीट या इन प्राप्त अंकों के दस्तावेज भरावा की कुई स्थित शेषनारायण मंदिर पर जमा कराएं। इसके साथ ही वह विद्यार्थी जिन्हें विद्याध्ययन हेतु लांग रजिस्टर की आवश्यकता हो वह भी फार्म प्राप्त कर उसे भरकर जमा करें।

IMG 20240620 WA0023

साथ ही श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के पदाधिकारियों ने सभी समाजजनों से अपिल की हैं कि आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर समारोह को सफल बनाएं। रमेश सोनी ने बताया कि संदर्भ में समाज के सभी सदस्यों के निवास पर सूचना भेजी जा रही हैं।