Sidhi Road Accident: सीधी जिले में ट्रक-एसयूवी की टक्कर, 7 लोगों की मौत,14 घायल 

107
Fire Accident
Road Accident

Sidhi Road Accident: सीधी जिले में ट्रक-एसयूवी की टक्कर, 7 लोगों की मौत,14 घायल 

 

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में NH 39 में ट्रक-एसयूवी की टक्कर में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं।

दोनों वाहनों में उस समय आमने-सामने टक्कर हो गई जब एसयूवी (टैक्सी सेवा) एक परिवार के सदस्यों को लेकर मैहर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार 7 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

 

DSP गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में उस समय आमने-सामने टक्कर हो गई जब एसयूवी (टैक्सी सेवा) एक परिवार के सदस्यों को लेकर मैहर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था।अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि नौ घायलों को आगे के इलाज के लिए पड़ोसी जिले रीवा रेफर किया गया है तथा अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।