
Silent Heart Attack: दूकान पर काम कर रहे युवक कोआया साइलेंट अटैक, कुर्सी से गिरते ही युवक की हो गई मौत
इंदौर: भंवरकुआ इलाके में एक दुकान पर निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गी. युवक वहीं गश खाकर गिर गया, उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गई. युवक दुकान पर बैठकर फाइनेंस कर रहा था, तभी वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. प्रारंभिक तौर पर साइलेंट अटैक की बात कही गई है.
इंदौर के भंवरकुआं इलाके में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम कर रहे निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा. हादसे के तुरंत बाद साथियों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विश्व हृदय दिवस, 29 सितंबर 2025 : दिल धड़कता रहे, जीवन मुस्कुराता रहे
बुधवार को घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है. भंवरकुआं पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम शिवनारायण मालवीय (31), निवासी मूसाखेड़ी है. वह तीन इमली स्थित अजय इंटरप्राइजेस नामक मोबाइल दुकान में काम करता था और घटना के समय एक ग्राहक का मोबाइल फाइनेंस कर रहा था. तभी अचानक उसे चक्कर आया और वह नीरे गिर गया.
Importance of 90 Minutes: 90 मिनट की जंग में मानवता का चेहरा





