
नीतीश कुमार के बेटे निशांत की सादगी- DM के पैर छूने की तस्वीर वायरल
पटना: बिहार की राजनीति में अक्सर नेताओं के बच्चों को पावर और रौब के लिए जाना जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने एक बार फिर अपनी विनम्रता और संस्कारों से सबका दिल जीत लिया है। बख्तियारपुर में रिवर फ्रंट के उद्घाटन से पहले का एक दृश्य सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें निशांत कुमार ने पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के पैर छूकर उनका अभिवादन किया। डीएम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन निशांत का यह भाव देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है और लोग उनके संस्कारों की मिसाल दे रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
के बेटे का VIDEO हुआ VIRAL pic.twitter.com/pxT5mpsKld— Rohit_Verma_official (@Rohitvermaoff) June 29, 2025
कार्यक्रम स्थल पर सभी अधिकारी और मेहमान सीएम नीतीश कुमार के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी निशांत कुमार पहले ही पहुंच गए। जैसे ही डीएम त्यागराजन पहुंचे, निशांत ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया और उनके पैर छूकर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। आमतौर पर नेताओं के बेटे जहां रौब दिखाते हैं, वहीं निशांत की यह सादगी और सम्मान का भाव लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार भी पहले कह चुके हैं कि निशांत कुमार में बड़ों का आदर, कम बोलना और विनम्रता कूट-कूटकर भरी है। राजनीति से दूर रहने के बावजूद, निशांत कुमार अपने व्यवहार से हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब जनता के बीच ये मांग भी उठने लगी है कि वे राजनीति में आएं और बिहार की सेवा करें।
निशांत कुमार की यह सादगी और संस्कार आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं- ऐसे संस्कारी युवाओं पर बिहार को गर्व है!





