

रविवार को मनाएगा सिंधी समाज श्री झूलेलाल साईं का 1075वां जन्मोत्सव!
चालिहा महोत्सव समिति चेटीचंड महोत्सव का करेगा आयोजन!
Ratlam : सिंधी समाज एवं चालिहा महोत्सव समिति द्वारा श्री झूलेलाल साईं का 1075वां जन्मोत्सव अवसर पर 30 मार्च 2025 रविवार को चेटीचंड महोत्सव 2025 हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। साथ ही श्री अमर-ग्रंथ कथा एवं महाआरती का आयोजन भी होगा। मनीषलाल साईं के आह्वान पर पूरे भारत वर्ष में सिंधी समाजजन प्रात: 10 बजे सभी मंदिरों व गुरुद्वारों में महाआरती में सम्मिलित होंगे।
जानकारी देते हुए रमेश चोयथानी ने बताया कि महोत्सव के तहत 25 मार्च से 30 मार्च 2025 तक प्रतिदिन प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा हैं। जो कि नगर के विभिन्न मार्गो से होकर सिंधी गुरुद्वारा पर समापन हो रही है। आज प्रभात फेरी का सिंधी गुरुद्वारा से पंचायत अध्यक्ष आरके सतवानी द्वारा दीपप्रज्ज्वलन कर प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि चेटीचंड महोत्सव के अन्तर्गत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधु सेना के तत्वावधान में 30 मार्च 25 रविवार को प्रात: 10.30 बजे भव्य वाहन रैली निकाली जाएंगी। वाहन रैली शहर की टीआईटी रोड़ स्थित दादी कुंदी दरबार से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए कालिका माता मंदिर परिसर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में समाप्त होगी।
साथ ही सायंकाल 5 बजे सिंधी समाज का विशाल चलसमारोह सिंधी गुरुद्वारा से निकाला जाएगा जो कि शहर के लोकेंद्र टॉकिज, कॉलेज रोड़, नाहरपुरा, रानीजी का मंदिर, धानमंडी, शहरसराय से लोकेंद्र टॉकिज, दो बत्ती, काला घोड़ा, पोलो ग्राउण्ड से होते हुए झूलेलाल मंदिर पर समापन होगा।
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष आरके सतवानी, सिंधी गुरूद्वारा अध्यक्ष भजनलाल परमानी, रामलाल चंदानी, प्रदेश महामंत्री सिंधु सेना हाशु कल्याणी साथ ही सिंधु सेना, श्री चालिहा महोत्सव समिति आदि ने समस्त समाजजनों से 30 मार्च को चेटीचंड महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।