सिंधी समाज ने मनाया चेटीचंड पर्व

943
सिंधी समाज ने मनाया चेटीचंड पर्व

भोपाल: चेटीचंड पर राजधानी के गुलमोहर ई 8 एक्सटेंशन क्षेत्र में सिंधी पंचायत ने भगवान झूलेलाल की स्तुति और विश्व शांति,सद्भाव भाईचारे के लिए सामूहिक प्रार्थना की।बड़ी संख्या में समाज बंधु,बहनें,बच्चे उपस्थित हुए।

सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एम आर आसुदानी सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।गीत संगीत कार्यक्रम और भजन प्रस्तुत किए गए। गुलमोहर क्षेत्र के सिंधी समाज के अनेक सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

अध्यक्ष डीएम मोटवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। एडवोकेट जगदीश छावानी, विकास वीरानी,दुर्गेश केसवानी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।बच्चों ने नृत्य भी पेश किए। गुलमोहर क्षेत्र के सिंधी समाज के अनेक सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए।