सिंधु सभा ने किया मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष का बहुमान

628

सिंधु सभा ने किया मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष का बहुमान

Ratlam : भारतीय सिंधु सभा ने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी का एक निजी होटल में बहुमान किया।इस अवसर पर अतिथि मनोहर जी ममतानी द्वारा मानव अधिकार आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया साथ ही मानव अधिकार व कर्तव्यों से भी अवगत करवाया। समाज सदस्यों द्वारा किए गए विभिन्न प्रश्नों का समाधान ममतानी द्वारा किया गया।भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने संबोधित करते हुए समाज की गतिविधियों एवं सम्राट दाहिर सेन जी की 1311 वीं शहादत दिवस के विषय में अवगत कराया।समाजसेवी राजू मलकानी ने ममतानी का शाल,श्रीफल व मोमेंटो से अभिनंदन किया।

IMG 20230618 WA0024

IMG 20230618 WA0023

कार्यक्रम में आरके सतवानी,नरेंद्र ममतानी, फत्तूमल धनवानी,हरीश करनानी,संतोष ललवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहें।