Sir How do We become a Collector: कलेक्टर ने स्कूल प्रवेश पर 2 बच्चों का लिखाया नाम! बच्चों के बीच क्लास में बैठे जिले के मुखिया..

612

Sir How do We become a Collector: कलेक्टर ने स्कूल प्रवेश पर 2 बच्चों का लिखाया नाम! बच्चों के बीच क्लास में बैठे जिले के मुखिया..

दमोह: ज्ञान के लिए प्रवेश करेगें और सेवा के लिए प्रस्थान करेगें। यह मूल मंत्र है दमोह कलेक्टर का जो स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों का स्कूलों में प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया।

दमोह जिले में जब बच्चों के दाखिले के आगाज़ हुआ तो खुद जिले के मुखिया दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने दो बच्चों के स्कूल रजिस्टर में नाम लिखे और बच्चों व अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। इसी बीच जब कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर बच्चों के बीच मिलने पहुँचे तब एक बच्चे ने बड़ा सवाल पूछ लिया कहा सर हमें कलेक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा । जिस पर कलेक्टर ने बच्चे को लक्ष्य साधने के टिप्स दिए।

WhatsApp Image 2024 04 01 at 6.25.40 PM

जब स्कूल की शिक्षिकाओं को पता लगा कि कलेक्टर खुद स्कूल आ रहे हैं तब सभी टीचर कुछ डरे हुए थे लेकिन जब कलेक्टर से मुलाकात हुई तो सबको एक अपनेपन का अहसास

हुआ।