

‘Sitare Zameen Par’ will be Released Uncut : आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारें जमीन पर’ बिना कट के सेंसर से पास, 20 जून को रिलीज होगी!
Mumbai : आमिर खान की 20 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज का वक्त क़रीब आ गया। फिल्म का ट्रेलर आया तब से इसका ट्रेलर और फिल्म सुर्खियों में है। अब एक और नई खबर सामने आई कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से फाइनल क्लियरेंस मिल गया। बिना किसी कट के फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने अनुमति दे दी।
इससे पहले खबर आई थी की सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो कट लगाने को कहा, जिस पर आमिर खान तैयार नहीं थे। सोमवार को सेंसर बोर्ड के साथ उनकी मीटिंग होनी थी, मीटिंग हुई और अब फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस मिल गई। अब 20 जून 2025 को थिएटरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
आमिर खान प्रोडक्शन्स में बनी फ़िल्म ‘सितारे जमीन पर’ में 10 खास नए कलाकार हैं जो स्पेशल बच्चे हैं और फिल्म से जुड़े लोगों ने इन किरदारों में एक्टर्स न लेकर इन खास बच्चों को लेने का निर्णय लिया। अब 20 जून को ये दर्शकों के सामने होंगे। फिल्म के डायरेक्टर हैं आरएस प्रसन्ना, जिन्होंने इससे पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फ़िल्म दी है। अब उनके निर्देशन में दर्शकों को यह फिल्म में देखने का मौका मिलेगा।
फिल्म में लीड रोल में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख हैं, साथ में होंगे ये 10 यंग स्टार्स. गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। स्क्रीनप्ले लिखा है दिव्य निधि शर्मा ने। प्रोड्यूसर हैं आमिर खान और अपर्णा पुरोहित। साथ में बी श्रीनिवास राव और रवि भागचंदका हैं।