

Welcome to GM in Industrial Organizations : महाप्रबंधक वाजपेयी का औद्योगिक संगठनों ने किया स्वागत, अमरसिंह मोरे को दी विदाई!
Ratlam : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के नए महाप्रबंधक अतुल वाजपेयी ने सोमवार को पद ग्रहण किया। इस मौके पर उद्योग संगठनों ने मिलकर उनका स्वागत किया साथ ही महाप्रबंधक अमर सिंह मोरे को विदाई दी। महाप्रबंधक वाजपेयी को मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने उद्यम एकता को प्रमुख बताते हुए सभी औद्योगिक संगठनों के साथ मिलकर समस्या का निराकरण करने की अपील की।
संभागीय उद्योग संघ के अध्यक्ष संदीप व्यास ने कहा यह पहला अवसर हैं जब सभी औद्योगिक संगठन सामूहिक रूप से औद्योगिक गतिविधि में शामिल हुए हैं। लघु उद्योग भारती के रोहित मालपानी ने महाप्रबंधक अतुल वाजपेयी का समस्त उद्योगपतियों की और से स्वागत किया, *लघु उद्योग भारती अध्यक्ष अनिल सारडा, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ललित पटवा ने नवीन पदस्थ महाप्रबंधक का स्वागत किया तथा* मौजूद वक्ताओं ने अमरसिंह मोरे के कार्यकाल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया!
इस अवसर पर वैभव कुमार जैन अध्यक्ष नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन, धर्मेंद्र मारू *लघु उद्योग भारती फुड ईकाई* रतलाम नमकीन क्लस्टर अध्यक्ष, मनेन्द्र कृष्णानी (रिंकू), आशीष पालीवाल, संदीप सकलेचा, रूपमन्यु मल्होत्रा, शीतल बोहरा, शुभम बरबेटा, प्रांजल जैन, शुभम कोठारी, मनोहर कुमावत, गौरव जैन, यश झामर, राहिल बाफना, नूतन लालन, महेश गोयल, मोहित पगारिया, अमन चावला, पूनमचंद चावड़ा, ओमप्रकाश त्रिवेदी, कुलदीप त्रिवेदी सहित गणमान्य सदस्यगण मौजूद रहें!