Slap the MLA : उन्नाव के BJP के MLA को किसान नेता ने मंच पर तमाचा जड़ा

विधायक को कोई अफसोस नहीं, वे मेरे पिता तुल्य

721

Slap the MLA : उन्नाव के BJP के MLA को किसान नेता ने मंच पर तमाचा जड़ा

Unnao : उन्नाव में सदर क्षेत्र के विधायक को एक किसान ने मंच पर तमाचा जड़ दिया। घटना के बाद विधायक समर्थक किसान नेता को जबरन नीचे ले गए। यह घटना सिर्फ VDO तक सीमित है। न तो पुलिस कोई शिकायत की गई और न SP को ही इस बारे में कोई जानकारी है। यह मामला माखी थाना क्षेत्र के जंगे नगर चौराहा पर आयोजित सभा का बताया जा रहा है।

मंच पर कार्यक्रम के दौरान किसान यूनियन की टोपी लगाए एक व्यक्ति पर पहुंचता है और बातचीत के दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) को तमाचा जड़ देता है। इसे देखकर वहां खड़े समर्थकों में हड़कंप मच गया। सक्रिय हुए समर्थकों ने हमलावर व्यक्ति को लेकर मंच से नीचे चले गए। घटना 2 दिन पहले की बतायी जा रही, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद सदर विधायक पंकज गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर इस प्रकार की किसी घटना से इनकार किया। बोले कि छत्रपाल उनके पिता तुल्य हैं और वह इसी प्रकार उन्हें टीप मारा करते हैं। छत्रपाल ने भी मामले की सफाई दी और कहा कि वे इसी प्रकार टीप मारते हैं, उस दिन भी मुंह लटकाए बैठे थे। इस पर उन्होंने टीप मारते हुए कहा कि मुंह लटकाए क्यों बैठे हो!

कहीं किसी से शिकायत नहीं

 

इस संबंध में बातचीत करने पर SP दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि सदर विधायक की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई। थाना प्रभारी माखी ने बताया कि अभी वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। विधायक पंकज गुप्ता के ऊपर हाथ उठाने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है जानवरों से परेशान होकर किसान नेता ने सदर विधायक पर हाथ उठाया है। लेकिन, मामला जांच का है।