Slapped ASI : जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने CISF के ASI को थप्पड़ मारा!

जांच के लिए रोका तो भड़क गई, जबकि एयरलाइंस का कहना है कि ड्यूटी के बाद घर मिलने बुलाया!

498

Slapped ASI : जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने CISF के ASI को थप्पड़ मारा!

Jaipur : स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने जयपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एएसआई को थप्पड़ मार दिया। घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है। क्रू मेंबर एयरपोर्ट पहुंची थी, आरोप है कि इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। एएसआई ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया। इस पर महिला स्टाफ बुलाने की बात कही तो वह भड़क गई और बहस करने लगी। महिला स्टाफ पहुंचती, इससे पहले ही उसने एएसआई को थप्पड़ मार दिया।

इस मामले में स्पाइस जेट ने अपने बयान में कहा कि सीआईएसएफ जवान ने फीमेल स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और ड्यूटी के बाद उसके घर पर मिलने आने के लिए कहा था। एयरपोर्ट थाने के प्रभारी मोतीलाल ने बताया कि एएसआई गिरिराज प्रसाद ने स्पाइस जेट की क्रू मेंबर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एएसआई ने रिपोर्ट में बताया कि क्रू मेंबर की बैक ऑफिस में ड्यूटी है। वह सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान उनकी भी ड्यूटी एयरपोर्ट पर थी।

उन्होंने बताया कि क्रू मेंबर ने बिना सिक्योरिटी जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर उन्होंने उसे रोक दिया और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला दिया और स्क्रीनिंग के लिए मना कर दिया। जब उसने महिला स्टाफ नहीं होने की बात की तो गिरिराज ने एयरपोर्ट कंट्रोल के अधिकारियों को वायरलेस पर मैसेज भेजकर महिला स्टाफ बुलाने को कहा। इस बीच क्रू मेंबर भड़क गई और बहस करने लगी। दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। महिला स्टाफ पहुंचती इससे पहले ही क्रू मेंबर ने उनको थप्पड़ मार दिया।

परमिशन मिलने पर रिपोर्ट की

ये घटना सुबह 11 बजे तक चला। एएसआई गिरिराज प्रसाद को थप्पड़ मारने के बाद एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर हंगामा हो गया। सीआईएसएफ के अन्य जवान और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। स्पाइस जेट का स्टाफ भी मौके पर आ गया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी सीआईएसएफ के बड़े अधिकारियों को दी गई। वहां से परमिशन मिलने के बाद सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट थाने में क्रू मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने क्रू मेंबर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है।

दोनों पक्षों के अधिकारी उनके साथ

इस घटना पर एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट का भी बयान आया है। स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा है कि स्पाइस जेट फीमेल सिक्योरिटी स्टाफ के पास ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी का जारी किया हुआ वैलिड एयरपोर्ट एंट्री पास था। सीआईएसएफ जवान ने फीमेल स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और इसके साथ ही ड्यूटी के बाद उसके घर पर मिलने आने के लिए कहा। स्पाइस जेट महिला स्टाफ के साथ हुए यौन उत्पीड़न के केस में कानूनी कार्रवाई कर रही है और इस संबंध में स्थानीय पुलिस से भी बात की है। स्पाइस जेट ने कहा कि हम अपनी फीमेल स्टाफ के साथ खड़े हैं और उसकी पूरी मदद करेंगे।