Smiling Faces After Getting Mobile : 262 चेहरों पर मोबाइल मिलने से मुस्कान लौटी, कई राज्यों में ढूंढा गया!

पांच माह में अब तक 501 मोबाइल आवेदकों के पास पहुंच चुके !

237

Smiling Faces After Getting Mobile : 262 चेहरों पर मोबाइल मिलने से मुस्कान लौटी, कई राज्यों में ढूंढा गया!

Indore : 262 हताश लोगों के चेहरे पर उस समय मुस्कान लौट आई जब पुलिस ने उन्हें अपने गुम वापस लौटा दिए। 50 लाख कीमत के इन मोबाइलों को ढूंढने पुलिस ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा, हरियाणा और महाराष्ट्र की खाक छानी थी।

IMG 20240614 WA0007

गुम मोबाइल की शिकायत पीड़ितों ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर की थी। इसके पहले 239 मोबाइल वापस कराए गए थे। पांच माह में अब तक 501 मोबाइल आवेदकों के पास पहुंच चुके हैं। गुम मोबाइल, जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों में चल रहे थे। बरामद मोबाइल में 1 आईफोन, 13 वन प्लस, 29 सैमसंग, 49 ओप्पो, 76 वीवो, 39 रेडमी, 43 रियल मी, 1 पोको, 1 हानर, 2 टेक्नो, 1 नोकिया, 2 मोटोरोला, 2 हॉनर , 1 हुआई, 1 गूगल, 1 इंफिनिक्स आदि कई कंपनियों के हैं।

क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही सिटीजन कॉप एप्लीकेशन वास्तव में एक फोन एप्लीकेशन है जिसे आमजन द्वारा गूगल पे स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा, अन्य महत्वपूर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाइन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाए जाने हेतु रिपोर्ट अन इंसीडेंट और किसी वस्तु चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराए जाने रिपोर्ट लास्ट आर्टिकल की सुविधा मुहैया कराई गई है।