Smriti Irani Lost: अमेठी से धराशाही हुई बीजेपी की दिग्गज नेता स्मृति
स्मृति की हार राहुल गांधी की पिछली हार से बड़ी है. वह 1.30 लाख वोट से हारीं हैं. किशोरी लाल शर्मा पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे. उन्होंने अपनी जीत को कांग्रेस पार्टी को डेडिकेट किया है.जब अमेठी में मालूम ही नहीं था कि कांग्रेस से कौन चुनाव लड़ेगा. स्मृति अपनी जीत को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस में भाषण देती रहीं.यही उन्हें ले डूबा .
यूपी की सबसे हॉट सीटों में से एक अमेठी में चौंकाने वाला रुझान चलता रहा है जहां भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी की हार साबित हुई है।मतों की गणना से प्रत्याशियों समेत पार्टी कार्यकर्ताओं की बड़ी हुई धुकधुकी भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी की हार साबित है .लोकसभा चुनाव नतीजों की काउटिंग जारी है। कई राज्यों की तस्वीर साफ होगई है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे उत्तर प्रदेश के हैं। यहां इंडिया गठबंधन का परचम लहरा रहा है। वहीं स्मृति ईरानी भी अमेठी की सीट पर स्ट्रगल हार में बदल गई ऐसे में उनको लेकर सोशल मीडिया पर ताबडतोड़ मीम्स बनाए जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश की जनता ने खेल कर दिया है।स्मृति इरानी को लेकर भाजपा पूर्ण रूप से आश्वस्त थी कि कोई भी आजे स्मृति तो जीती हुई प्रत्याशी है ,यही आश्वस्ति मुगालता साबित हुई और स्मृति बुरी तरह हार गई है उन्हें लेकर सोशल मीडिया कई हास्य और मिम्स शेयर कर रहा है –
Smriti Irani after losing the election from Amethi .#ElectionsResults pic.twitter.com/F4ammSqE7e
— Rofl_Baba (@aflatoon391) June 4, 2024
Smriti Irani trailing from Amethi. pic.twitter.com/Z3yIBRh5jR
— Nimo Tai (@Cryptic_Miind) June 4, 2024
She was dreaming to defeat Rahul Gandhi,
But brutally lost to Rahul’s close Kishori Lal.What a loser! @smritiirani pic.twitter.com/W5kJ1YJXQo
— BOSS (@yes_indiya) June 4, 2024
BJP और स्मृति ईरानी दोनों अमेठी में अंडर करंट को समझ नहीं पाएं. BJP ने स्मृति ईरानी के खिलाफ किशोरी लाल शर्मा को बहुत हल्के में लिया. गांधी परिवार के प्रति आपत्तिजनक बयानों को लेकर लोगों में स्मृति ईरानी के लिए अंदर ही अंदर गुस्सा था. वोटिंग में ये गुस्सा दिखा.
स्मृति ईरानी ने 2019 की जीत की खुमारी में वोटरों से दूरी बना ली थी. अमेठी वासियों का उनसे मिलना मुश्किल था. लेकिन किशोरी लाल शर्मा ग्रास रूट पर काम करते रहे. वो अमेठी के लोगों के लिए हर संभव मदद करते रहे. इससे लोगों का कनेक्ट बढ़ा.