हाल ही में रिलीज हुआ सॉन्ग ‘तुम क्या मिले’ देख Smriti Irani को उनकी शिफॉन साड़ी याद आ गई

1166

हाल ही में रिलीज हुआ सॉन्ग ‘तुम क्या मिले’ देख Smriti Irani को उनकी शिफॉन साड़ी याद आ गई

करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज होने का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसके बाद से ही फिल्म का सॉन्ग ‘तुम क्या मिले’ चार्टबस्टर्स में शामिल हो गया है.

इस सॉन्ग में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बर्फ और पहाड़ियों पर हसीन वादियों के बीच डांस और रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इसमें आलिया भट्ट द्वारा पहनी गई शिफॉन की साड़ी न सिर्फ यश चोपड़ा की फिल्मों की याद दिला रही है बल्कि खासी चर्चाएं भी बटोर रही है. फैंस को तो आलिया का ये लुक पसंद आ ही रहा है साथ ही एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी को भी खासा पसंद आ रहा है. इस सॉन्ग को देखकर स्मृति ईरानी को उनकी पुरानी शिफॉन की साड़ी की याद आ गई, जिसके साथ उन्होंने अपनी एक पुरानी पिक्चर भी शेयर की है.

Trending news: Smriti Irani remembered her chiffon saree after watching Ranveer and Alia's song 'Tum Kya Miley' - Hindustan News Hub

शिफॉन साड़ी में स्मृति ईरानी ने पिक्चर की शेयर
स्मृति ईरानी को आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के इस नए सॉन्ग ने उनके शिफॉन के साड़ी के दिनों की याद दिला दी. ऐसे में स्मृति अपने फैंस को भी ये बताने से पीछे नहीं हटीं और उन्होंने अपने फैंस के लिए एक पिक्चर शेयर की है. जिसमें वो गुलाबी शिफॉन की साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘जब एक गाना आपको शिफॉन की याद दिला दे’.

सेलिब्रिटी को पसंद आया स्मृति का अंदाज
स्मृति के इस पोस्ट को जहां कई सेलिब्रिटीज ने लाइक किया है. वहीं करण जौहर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत प्यारी’. इसके साथ ही करण ने कई हार्ट इमोजी भी कमेंट बॉक्स में स्मृति को भेजे. इसके अलावा मौनी राय, सोनू सूद, एकता कपूर और कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें हार्ट इमोजी भेजी है. अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘लुकिंग गुड’. सात ही कई फैंस ने स्मृति के इस लुक की तारीफ की है. स्मृति ईरानी ने भी किसी का दिल न तोड़ते हुए कमेंट्स पर रिप्लाई किया है.