
Smriti Mandhana: निजी जिंदगी में उथल-पुथल: शादी टली, पिता की तबीयत बिगड़ी, अब KBC 17 के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग रद्द
Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ उनकी शादी अचानक टलने से फैन्स हैरान हैं, वहीं दूसरी तरफ पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने ने पूरे परिवार को चिंता में डाल दिया है। इन सबके बीच स्मृति को लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के उस भव्य एपिसोड की शूटिंग भी रद्द करनी पड़ी, जिसे महिला टीम की ऐतिहासिक जीत का उत्सव कहा जा रहा था। निजी जीवन और पेशेवर जिम्मेदारियों के टकराव में घिरी स्मृति इस वक्त पूरी तरह परिवार के साथ बनी हुई हैं।
▪️शादी की तैयारियां जो अचानक थम गईं
▫️स्मृति मंधाना की शादी म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से तय थी। हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में शुरू हो चुकी थीं। दोनों परिवारों के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं। लेकिन तभी सब कुछ एक झटके में बदल गया।

▪️सोशल अकाउंट से शुरुआत
▫️पहले सोशल मीडिया पर एक लड़की ने पलाश मुच्छल के साथ चैट के कथित स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, जिनमें फ्लर्टिंग वाले संदेश दिखाए गए। इससे पलाश पर स्मृति को धोखा देने के आरोप लगाए जाने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि स्मृति ने अपने अकाउंट्स से शादी की सभी नई तस्वीरें हटा दीं। पुरानी तस्वीरें अभी भी मौजूद हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि मामला खत्म नहीं बल्कि ठहरा हुआ है।
▪️पिता की बिगड़ी तबीयत
▫️स्थिति और तनावपूर्ण तब हुई जब बारात की तैयारी के बीच स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तत्काल चिकित्सकीय मदद की जरूरत पड़ी। पलाश की मां अमिता ने बताया कि स्मृति के पिता कुछ घंटे पहले तक सामान्य थे और डांस तक कर रहे थे, लेकिन अचानक हालत बिगड़ने से पूरे माहौल की दिशा बदल गई।
▪️KBC 17 के मेगा एपिसोड में नहीं पहुंची स्मृति
▫️इसी उथल-पुथल के बीच बुधवार शाम को टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों के साथ KBC 17 का स्पेशल एपिसोड शूट होना था। अमिताभ बच्चन पहले ही महिला खिलाड़ियों के साथ एक भव्य शूट कर चुके थे, जिसे शो का अब तक का सबसे खास एपिसोड बताया जा रहा है।

इसमें हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, ऋचा घोष और स्नेह राणा के साथ मुख्य कोच अमोल मजूमदार भी शामिल हुए। लेकिन टीम की सबसे बड़ी स्टार और वाइस कैप्टन स्मृति की गैरमौजूदगी ने फैंस के बीच सवाल खड़े कर दिए। यही वजह थी कि बाद में स्पष्ट करना पड़ा कि स्मृति ने निजी परिस्थितियों और पिता की तबीयत के चलते शूटिंग कैंसिल की।
▪️परिवार पहले, क्रिकेट और शो बाद में
▫️इसी बीच स्मृति मंधाना ने एक बड़ा फैसला लिया है उन्होंने क्रिकेट और शो से पहले अपने परिवार को रखा है। फिलहाल दोनों परिवार शादी की रस्में आगे बढ़ाने से पहले स्मृति के पिता की सेहत को प्राथमिकता दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, शादी रद्द नहीं हुई है बल्कि टली है और सेरेमनी को नए सिरे से रीशेड्यूल किया जाएगा। स्मृति की टीम ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए सार्वजनिक उपस्थितियों से ब्रेक लेने की पुष्टि की है।

▪️फैसले का स्वागत
▫️क्रिकेटिंग फ्रैटर्निटी इस मुश्किल दौर में स्मृति के साथ खड़ी है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी कहा है कि इस समय स्मृति का परिवार के साथ रहना बिल्कुल सही फैसला है।
▪️KBC एपिसोड भव्य, लेकिन खाली कुर्सी ने छोड़ा सवाल
▫️आने वाले KBC एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपस्थिति शो का आकर्षण बनी रहेगी। खिलाड़ियों के सेट पर पहुंचने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लेकिन स्मृति मंधाना की खाली कुर्सी इस एपिसोड में एक खामोश कहानी बनकर जरूर दिखाई देगी।
जहां हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम जीत का जश्न मनाने पहुंची, वहीं टीम की सबसे ग्लैमरस और चर्चित खिलाड़ी स्मृति का न आना प्रसारण के दौरान भी चर्चा का विषय बनेगा।
▪️परिवार, करियर और रिश्तों के बीच संतुलन की परीक्षा
▫️रिश्ता विवाद, शादी का टलना, पिता की बिगड़ी सेहत और एक बड़े एपिसोड की शूटिंग रद्द – स्मृति मंधाना के लिए पिछले कुछ दिन बेहद भारी रहे हैं। उनके करीबी लोगों का कहना है कि वह इस वक्त सिर्फ परिवार पर ध्यान देना चाहती हैं और शादी को लेकर अंतिम फैसला दोनों परिवार परिस्थितियों के अनुसार मिलकर लेंगे।
▫️उम्मीद की जा रही है कि परिवार की स्थिति सामान्य होते ही शादी की नई तारीख की घोषणा की जा सकती है।





