सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी

48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित

729
Bjp Membership Campaign

सागर: जिले में पहले चरण के नगरीय निकायों के निर्वाचन के तहत सागर नगर निगम के महापौर और 48 वार्ड पार्षदों की हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती संगीता सुशील तिवारी 12,714 मतों से महापौर निर्वाचित घोषित की गई। नगर निगम के 48 वार्डों में पार्षद पद के लिए हुई वोटों की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए। सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

महापौर पद के लिए 11 राउंड की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती संगीता सुषील तिवारी को विधिमान्य 1,34,157 मतों में से कुल 70 हजार 653 मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की श्रीमती निधि सुनील जैन को 57, 939, वोट मिले। अन्य उम्मीदवारों में डा. गीता कुषवाहा पीएसपीयू को 1104, आप पार्टी की श्रीमती सावित्री राजेष पटेल को 2,368, चार अन्य निर्दलीय श्रीमती ज्योति सूर्यवंशी को 951, सुश्री सीतादेवी दुबे को 379, सुश्री सौम्या तिवारी को 394 और श्रीमती उषा संजय सोनी को 369 वोट मिले। इस प्रकार विधिमान्य मतों की संख्या 1,34,157 रही, जबकि 1206 वोट नोटा को प्राप्त हुए। डाक मत पत्रों की संख्या 110 रही, जिसमें से भाजपा की श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को 78 कांग्रेस की श्रीमती निधि जैन को 29, श्रीमती गीता कुषवाहा, श्रीमती सावित्री एवं श्रीमती ज्योति सूर्यवंशी को एक-एक वोट मिले।

मतगणना स्थल शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में सबसे पहले सुबह 8.30 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम को उम्मीदवारों अथवा उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला गया । सागर नगर निगम के महापौर एवं 48 वार्डों की मतगणना भू-तल स्थित चार कक्षों में तथा मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका परिषद एवं सुरखी, शाहपुर एवं बिलहरा नगर परिषद की मतगणना प्रथम तल स्थित चार अलग-अलग कक्षों में पुख्ता सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। कर्तव्य निर्वाचन मतपत्रों (डाक मतपत्रों) की गणना प्रेक्षक श्री निसार अहमद की उपस्थिति में भूतल एवं अन्य कक्ष में सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई। रहली नगर पालिका परिषद की मतगणना आई.टी.आई. रहली में हुई। मतगणना की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक हुई। कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक पूरे समय मतगणना स्थल पर मौजूद रहे तथा मतगणना कक्षों का जायजा लेते रहे।

मतगणना कक्षों में वोटों की गिनती के कार्य में लगभग साढ़े पांच सौ कर्मचारियों को तैनात किया गया था। सागर नगर निगम की मतगणना के लिए 192, मकरोनिया एवं रहली नगर पालिका परिषद के लिए 100-100, शाहपुर नगर परिषद के लिए 54, बिलहरा और सुरखी नगर परिषद के लिए 51-51 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। मतगणना केन्द्र पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहे। मीडिया सेंटर में एक बड़ा एलईडी लगाया गया था, जो प्रदेष में चल रही मतगणना की जानकारी दे रहा था। जिले के 7 नगरीय निकाय देवरी एवं बीना नगर पालिका परिषद, बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन एवं बांदरी नगर परिषद की मतगणना 20 जुलाई को उसी स्थान पर होगी।