Smuggled Gold Worth Rs 2.58 Crore Seized At Mumbai Airport: मुंबई हवाई अड्डे पर 2.58 करोड़ रुपये का तस्करी का सोना जब्त, 4 गिरफ्तार

1428
सिंहस्थ-2004

Smuggled Gold Worth Rs 2.58 Crore Seized At Mumbai Airport: मुंबई हवाई अड्डे पर 2.58 करोड़ रुपये का तस्करी का सोना जब्त, 4 गिरफ्तार

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मंगलवार को मुंबई हवाई अड्डे पर 2.58 करोड़ रुपये मूल्य का चार किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया और देश में अवैध रूप से सोना लाने वाले दो विमान यात्रियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के सामान की तलाशी लेने पर डीआरआई कर्मियों ने उनके पास से 2.58 करोड़ रुपये मूल्य का कुल चार किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पता चला कि दो व्यक्ति इन यात्रियों से सोने की आपूर्ति लेने आए थे और हवाई अड्डे के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। इसके बाद डीआरआई कर्मियों ने जाल बिछाया और दो हवाई यात्रियों सहित चारों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।