Smuggler Siblings : भाई-बहन के पास से 40 लाख की ब्राउन शुगर मिली!

राजस्थान से लाकर हर महीने एक करोड़ की ड्रग बेचते रहे!

859

Smuggler Siblings : भाई-बहन के पास से 40 लाख की ब्राउन शुगर मिली!

Indore : क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली एक महिला और पुरुष को शहर में होलसेल में ब्राउन शुगर लाकर बेचने के आरोप में पकड़ा है। इनसे 40 लाख रुपए की 266 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। ये तस्कर रिश्ते में भाई-बहन हैं और राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में तस्करी करते थे। पुलिस को काफी समय से ड्रग्स के कारोबार और तस्करी की खबरें मिल रही थीं। पुलिस ने इस बार सूचना के आधार पर कार्रवाई की और ये तस्कर भाई बहन पकड़ में आ गए।

क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के बाद बायपास स्थित इलाके से ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली महिला सपना देवकर और उसके भाई दीपक भारती को गिरफ्तार किया गया। इन तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से 266 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है।

पकड़े गए तस्करों ने खुलासा किया है कि वे राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में तस्करी करके नए युवाओं को नशे की लत लगाते थे। पकड़े गए दोनों भाई-बहन काफी लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे हैं। पूछताछ में कई राजस्थान के तस्करों के नाम सामने आए हैं जिनको लेकर पुलिस राजस्थान पुलिस संपर्क कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में है।

इनका इंदौर में हर महीने एक से डेढ़ करोड़ रुपए की ड्रग्स बेचने का टारगेट था. ये अब तक करोड़ों रुपए का माल शहर में खपा चुके हैं। पुलिस अब इनके राजस्थान नेटवर्क का पता लगा रही है। ये दोनों भाई बहन शहर में होलसेल में ब्राउन शुगर लाकर बेचते थे। इनकी अपनी गैंग है। ये दोनों राजस्थान से 1 करोड़ रूपए की ब्राउन शुगर हर माह लाकर शहर में बेच रहे थे।