Smugglers of Snakes & Insects Caught : बैंकॉक से जयपुर आई फ्लाइट में 2 यात्रियों से सांप-बिच्छू, मकड़ियों से भरे डिब्बे पकड़े!

457

Smugglers of Snakes & Insects Caught : बैंकॉक से जयपुर आई फ्लाइट में 2 यात्रियों से सांप-बिच्छू, मकड़ियों से भरे डिब्बे पकड़े!

इन जहरीले सांपों और कीटों की नशे के लिए तस्करी की जानकारी मिली!

Jaipur : यहां एयरपोर्ट पर सरीसृप और कीटों की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ। बैंकॉक से आई इंटरनेशनल फ्लाइट में दो यात्री पकड़े गए, जिनके बैग से दुर्लभ प्रजाति के सांप, केकड़े, मकड़ियां और बिच्छू मिले। जहर के नशे के लिए इन जीवों की तस्करी की जा रही थी। कस्टम विभाग की टीम ने जांच के दौरान दोनों यात्रियों को पकड़ा, जिससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, एयर एशिया की बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट में 2 संदिग्ध यात्रियों की जानकारी मिली थी। फ्लाइट लैंड होते ही दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी में यात्रियों के पास से 7 प्लास्टिक के डिब्बे मिले, जिनमें सांप, बिच्छू और मकड़ियां थीं। पूछताछ में सामने आया कि इन जीवों की तस्करी नशे के लिए की जा रही थी। हालांकि, दोनों का दावा है कि उन्हें डिब्बों की सामग्री के बारे में जानकारी नहीं थी। सुबह 8 बजे की गई कार्रवाई के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है। विभाग की टीम जीवों की जांच कर तस्करी के वास्तविक कारणों का पता लगाएगी।

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसरों के मुताबिक नशे का एक पाउडर होता है, जो सांप के जहर से बनता है। इसे ड्रिंक्स के साथ मिलाकर पिया जाता है। इस पाउडर को स्नेक बाइट पाउडर कहा जाता है। इसमें भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल कोबरा के जहर का होता है। नार्कोटिक्स अफसर बताते हैं कि इसका नशा कुछ घंटे से लेकर पूरे दिन तक हो सकता है। डिपेंड करता है कि नशे के लिए जहर की कितनी मात्रा ली गई है।