

Bangladesh:देशी छात्रों की झुंड ने महिला के साथ किया दुर्व्यवहार,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल!
बांग्लादेश में एक बार फिर से उपद्रवियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। बुधवार को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित आवास को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।यह घटना उस समय हुई जब उनकी बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना लोगों को ऑनलाइन संबोधित कर रही थी। बता दें कि शेख हसीना अभी भारत में रह रहीं हैं। इसी बीच बांग्लादेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में शेख हसीना की एक समर्थक को छात्रों का झुंड घेर लेते हैं। उसपर हमला किया जाता है। महिला को वो लोग नीचे जमीन पर भी पटक देते हैं। जमीन से उठाकर उसके ऊपर गंदगी डालने लगते हैं। महिला अकेले इन गिद्धों से जूझती हुई दिखती है। जानकारी के मुताबिक ये महिला बांग्लादेश के संस्थापक मुजीबुर रहमान का घर तोड़े जाने का विरोध करने आई थीं। ढाका में छात्रों की हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया।
#BREAKING: Lone woman who came to protest against demolition of Bangladesh founder Mujibur Rahman’s house is assaulted and heckled in Dhaka by violent mob of students. Cowardice on display by supporters of Muhammad Yunus. pic.twitter.com/DeLbQ8g0uy
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 6, 2025
क्यों भड़की हिंसा
बांग्लादेश में जैसे ही यह सूचना मिली कि बुधवार रात 9 बजे शेख हसीना संबोधन देने वाली है, उसी समय हसीना विरोधी खेमा भड़क गया। उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर बुलडोजर जुलूस निकाला गया। राजधानी के धानमंडी इलाके में शेख मुजीबुर रहमान के घर के सामने हजारों लोग इक्कठा हो गए। हसीना के संबोधन से पहले ही घर में घुसकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। बाद में आग लगा दी। भारत ने इस घटना की निंदा की है।