Indore : रेलवे में मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में GRP पुलिस ने रतलाम रेल मंडल के TT को और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। आरोपी TT संदीप जाट से पुलिस ने 220 ग्राम अफीम बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 हजार बताई जा रही है। इसे वह पंजाब में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था।
इंदौर जीआरपी थाना पुलिस को सूचना मिली थी। इसी आधार पर रतलाम रेल मंडल ने यह कार्रवाई की। जानकारी में बताया गया था कि रेल से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है, जिसमें रेलवे का कर्मचारी ही शामिल है। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस की टीम ने प्लेटफार्म नंबर चार पर पुराने माल गोदाम के पास से आरोपी संदीप जाट और योगेश्वर की तलाशी ली, तो संदीप जाट के पास से 220 ग्राम अफीम बरामद हुई। GRP पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया। पुलिस इन दोनों आरोपियों से मादक पदार्थों के बारे जानकारी जुटा रही है।
पूरी घटना के बारे में रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता (Railway SP Nivedita Gupta) ने बताया कि आरोपी संदीप अपने साथी योगेश्वर से रतलाम में अफीम खरीदकर हरियाणा और अन्य जगह पर सप्लाई करने का काम करता था। आरोपी से अब तक कोई पूछताछ में यह बात सामने नहीं आ सकी है कि वह हरियाणा में किन लोगों को यह मादक पदार्थ सप्लाई करता था। इस मामले में जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। जीआरपी थाना पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के पूरे नेटवर्क की जानकारी में जुटी हुई है, जिससे आगे भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है ।